दुष्कर्म व पॉक्सो के वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Newsexpress72
अमित दूबे
प्रतापगढ़। कोतवाली देहात पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित चल रहे अभियुक्त रवि कुमार यादव उर्फ दीपक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी काफी समय से फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सरस्वती इंटर कॉलेज के पास से आरोपी को दबोच लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई, जिसमें पुलिस टीम की तत्परता और सक्रियता सराहनीय रही।पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।








