प्रभारी मंत्री ने की जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
Newsexpress72
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में कोर कमेटी की एक अहम बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जनपद की बुनियादी सुविधाओं जैसे बिजली, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति की गहन समीक्षा की गई। बैठक के दौरान विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने राजा प्रताप बहादुर मेडिकल कॉलेज में पूर्णकालिक नियमित प्राचार्य की तैनाती का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने अवगत कराया कि नियमित प्राचार्य न होने के कारण दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता जैसी प्रशासनिक व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं, जिस पर प्रभारी मंत्री ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जल्द ही नियमित प्राचार्य की तैनाती का ठोस आश्वासन दिया।विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर निकाय एवं बिजनेस प्लान के अंतर्गत अवशेष विद्युतीकरण के कार्यों को बिना किसी देरी के पूरा किया जाए। बैठक में बताया गया कि नगर निकाय के अंतर्गत स्वीकृत 185 कार्यों में से 62 पूर्ण हो चुके हैं और पूरेईश्वरनाथ में 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण प्रगति पर है। वहीं बिजनेस प्लान के तहत जनपद में चिन्हित 344 ट्रांसफार्मरों में से 205 की क्षमता वृद्धि की जा चुकी है। मंत्री ने स्टेडियम के पीछे 33 केवी विद्युत लाइन की शिफ्टिंग को भी समय से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि निरीक्षण भवन परिसर में 409.11 लाख रुपये की लागत से 06 अतिरिक्त सूट निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। इस बैठक में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, पूर्व विधायक धीरज ओझा एवं अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।








