वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

युवक की केरल में सड़क हादसे में मौत

युवक की केरल में सड़क हादसे में मौत

👉इकलौते बेटे की मौत से बुझ गया घर का चिराग 

Newsexpress72

प्रतापगढ़।पट्टी इलाके के पूरे फौजी निवासी कमलेश वर्मा का एकलौता पुत्र आद्वित वर्मा (29 वर्ष) कि केरल में सड़क हादसे में मौत हो गई है। आद्वित मां-बाप का इकलौता बेटा था। इकलौते बेटे की मौत से घर पर कोहराम मचा हुआ है। आद्वित का हाल ही में सिविल इंजीनियरिंग में चयन हुआ था। जिससे परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल था। मिली जानकारी के अनुसार चयन के बाद दोस्तों के साथ केरल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मन्नार घूमने गए थे। वहां से लौट के बाद वह बाइक से अपने रूम की ओर निकले तभी रास्ते में अचानक हुए सड़क हादसे में और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को हुई तो परिजन केरल शहर के लिए रवाना हो गए। बुधवार की शाम 7:00 के आसपास परिजन केरल से शव लेकर जब घर पहुंचे। घर पर कोहराम मच गया। मृतक का आज गुरुवार को दिन में 11:00 के आसपास इब्राहिमपुर घाट पर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। मृतक मां-बाप का इकलौता बेटा था इकलौते बेटे की मौत से घर का चिराग बुझ गया वहीं क्षेत्र के भरोखन गांव निवासी नौलखा देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक दया भान सिंह उर्फ पप्पू सिंह सहित तमाम लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें