अंतर्जनपदीय ट्रक टायर चोर गिरोह का भंडाफोड़, कई जिलों में कर चुके थे वारदात
Newsexpress72
अमित कुमार दूबे
प्रतापगढ़। जनपद में स्पेशल टीम और रानीगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर्जनपदीय ट्रक टायर चोरों के एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मंगलवार की शाम रानीगंज थाना क्षेत्र के खाखापुर से आरोपियों को गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार, 16 जनवरी को रानीगंज क्षेत्र में लखनऊ–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक से चोरों ने टायर चोरी की थी। घटना के समय ट्रक चालक और खलासी ट्रक के भीतर सोते रह गए थे, जिसका फायदा उठाकर शातिरों ने वारदात को अंजाम दिया।जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी प्रतापगढ़ के अलावा प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट और फतेहपुर जनपदों में भी ट्रक टायर चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में स्पेशल टीम प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह एवं रानीगंज कस्बा प्रभारी राकेश चौरसिया के नेतृत्व में की गई। पुलिस की इस सफलता से राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले ट्रक चालकों को बड़ी राहत मिली है।








