सपा जिलाध्यक्ष की 1.2 करोड़ की सम्पत्ति हुई कुर्क
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़। अपराधियों की अवैध सम्पत्यिों के विरूद्ध चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक और बड़ी कार्यवाही की। प्रदेश स्तर पर चिन्हित अपराधी व सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव की सवा करोड़ रूपये मूल्य की सम्पत्ति को कुर्क कर लिया गया है। यह कार्यवाही उ.प्र. गिरोहवंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14-1 के तहत की गयी। गत दिनों जिलाधिकारी ने कुर्की कार्यवाही को सम्पन्न कराने का आदेश दिया था।
थाना मानिकपुर के अन्र्जनदीय गैंग लीडर छविनाथ यादव पुत्र स्व. सुंदरलाल यादव निवासी ग्राम करेंटी मऊदारा थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ पर अव तक 53 आपराधिक मुकदमें दर्ज है। इनके द्वारा अवैध स्त्रोतों से अर्जित धन प्रयागराज स्थित एक आलीशान मकान खरीदा गया था जिसे अव प्रशासन ने कुर्क कर लिया है। अभियुक्त छविनाथ यादव द्वारा अपनी पत्नी प्रियंका यादव के नाम पर प्रयागराज से नेहरू नगर कोआपरेटिव हाउसिंग स्कीम सादियावाद उपरहार स्थित मकान नम्बर 124/109 राय वहादुर रामचरनदास रोड जिसका क्षेत्रफल 210 वर्ग गज है, को खरीदा गया था जिसका बाजार मूल्य लगभग सवा करोड़ रूपये आंका गया था। 28 अक्टूबर को इस मकान को कुर्क कर लिया गया। यह कार्यवाही एसडीएम कुंडा के नेतृत्व में की गयी। उनके साथ प्रभारी निरीक्षक कुंडा अवन कुमार दीक्षित व अपराध निरीक्षक संजय सिंह सहित तमाम पुलिस वल व राजस्व विभाग की टीम शामिल रही। फोटो: 9-कुर्की की कार्यवाही को सम्पन्न कराते एसडीएम कुंडा व पुलिस।








