वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह समेत दस पर पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्रवाई

ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह समेत दस पर पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्रवाई

– रजिस्ट्री कार्यालय में फायरिंग प्रतिबंधित ड्रग बरामद होने के मामले में सभी आरोपी जेल में है निरुद्ध।

प्रतापगढ़।जनपद के पट्टी कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही ने विकासखंड वेलखर नाथ धाम के व्लक प्रमुख सुशील सिंह समेत दस लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट के वादी बने कोतवाल अभिषेक सिरोही ने अपनी तहरीर में लिखा है कि इलाके के भ्रमण के दौरान उन्हें जानकारी प्राप्त हुई की सुशील सिंह निवासी रामकोला का एक संगठित गिरोह है। जिसके सदस्य संतोप सिंह निवासी वीवीपुर वारडीह, ओम निवासी सरसतपुर, अजय उर्फ टक्कू निवासी ग्राम चरैया, शिवम निवासी व विपिन उर्फ विकास निवासी औराइन, हरीश उर्फ पन्ने निवासी डेईडीह धौरहरा, जयप्रकाश उर्फ चंदू निवासी विरौती अखिलेश निवासी रामकोला सभी थाना कोतवाली पट्टी एवं आकाश निवासी वनी थाना कंधई के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह वना रखा है। जो जनपद स्तर पर सक्रिय है इस विरोध द्वारा मारना पीटना रंगदारी मांगना भय में डालकर संपत्ति छोड़ने के लिए विवश करना। जान से मारने की नीयत से फायर करना समेत अन्य कई कार्य किए जाते हैं। जिससे समाज में भय और दहशत का माहौल है। उनके भय से सामान्य व्यक्ति इनके विरुद्ध शिकायत लेकर सामने नहीं आता है। इन सभी आरोपियों का अलग-अलग आपराधिक इतिहास भी प्रस्तुत किया गया है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में 21 जुलाई को रजिस्ट्री कार्यालय में हुई फायरिंग व प्रतिबंधित ड्रग वरामद होने समेत अन्य घटनाओं का विस्तार से उल्लेख किया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा इस मामले में डीएम प्रतापगढ़ को गैंग चार्ट के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उनकी अनुमति पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें