घूस लेते रंगे हाथ मत्स्य पालन विकास अभिकरण अधिकारी गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिले के विकास भवन में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब विजिलेंस टीम प्रयागराज ने मत्स्य पालन विकास अभिकरण अधिकारी विकास कुमार दीपांकर को रंगेहाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया ।
सूत्रों के अनुसार, अधिकारी फाइल पास करने के नाम पर ₹14,000 की रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत दर्ज होने के बाद प्रयागराज विजिलेंस टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई और विकास भवन स्थित दफ्तर में ट्रैप ऑपरेशन के तहत अधिकारी को घूस लेते हुए पकड़ लिया ।गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी अधिकारी को हिरासत में लेकर प्रयागराज रवाना कर दिया, जहां आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।अचानक हुई इस कार्रवाई से विकास भवन परिसर में अफरा-तफरी और हड़कंप मच गया। कई कर्मचारी मौके से नदारद हो गए।








