वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर महिला की मौत, युवक घायल,

ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर महिला की मौत, युवक घायल,

👉खाद लदी ट्रक जब्त।

लखनऊ समाचारप्र

तापगढ़। एक दर्दनाक हादसा होने से परिजनों में कोहराम मच गया। बताते है कि कंधई थाना क्षेत्र के भरथीपुर के पास उर्वरक खाद से लदी एक ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रविवार की सुबह करीब 10 बजे हुई। मृतका की पहचान किरतपुर गांव निवासी किस्मातुल (लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है। वह बाइक से जा रही थीं, तभी भरथीपुर आ रही ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। बाइक चला रहा युवक इस हादसे में बाल-बाल बच गया। किस्मातुल के पति का निधन कई साल पहले हो चुका था। उनके परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है। घटना की सूचना मिलते ही कंधई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

फ़ोटो:- गिरफ्तार में आई खाद लदी ट्रक।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें