वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

पुलिस लाइन में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

पुलिस लाइन में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

👉 पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने किया शिविर का उद्घाटन,

👉पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान

लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़। पुलिस लाइन सभागार में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने फीता काटकर किया। इस शिविर का आयोजन राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय और डॉ. सोने लाल पटेल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, प्रतापगढ़ के सहयोग से किया गया था। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने अपने संबोधन में रक्तदान को महादान बताया। उन्होंने कहा कि यह न केवल जरूरतमंदों का जीवन बचाता है, बल्कि समाज में मानवता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को ऐसे मानवीय कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। रक्तदान शिविर में रिक्रूट आरक्षियों सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्त एकत्रीकरण का कार्य चिकित्सालय की विशेषज्ञ चिकित्सक टीम द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों का चिकित्सकीय परीक्षण भी किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल और प्रतिसार निरीक्षक राजीव राय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पुलिस लाइन प्रशासन ने किया। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने चिकित्सक टीम और रक्तदाताओं के योगदान की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे सामाजिक और जनकल्याणकारी आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का आह्वान किया।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें