आंगनबाड़ी कार्यकत्री/आंगनबाड़ी सहायिकाओं के भर्ती चयन समिति की बैठक सम्पन्न
03 नवम्बर समाचार
प्रतापगढ़। आंगनबाड़ी कार्यकत्री/ सहायिकाओं के भर्ती चयन समिति 2025 की बैठक चयन समिति की अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी डा.दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं की भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में नवीन शासनादेश के माध्यम से पूर्व निर्गत शासनादेशों को अवक्रमित करते हुये नवीन चयन प्रक्रिया प्रख्यापित की गई है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिकाओं की भर्ती हेतु विकसित पोर्टल को अपडेट किया गया है ।जिस पर आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर चयन पश्चात् आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिकाओं के रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही की जानी है जिसके लिये समय सारिणी जारी गयी है। समय सारिणी के सम्बन्ध में बताया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिकाओं का समायोजन, आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर चयन की कार्यवाही, चयन समिति के अध्यक्ष से अनुमोदन प्राप्त कर के रिक्तियों को पोर्टल पर फीड करने के उपरान्त विज्ञप्ति प्रकाशित करने की कार्यवाही, आंगनबाड़ी कार्यकत्री/ सहायिका के आवेदन पत्र पर आमंत्रित करने हेतु, ओटीपी के आधार पर पोर्टल पर ब्रॉडशीट जनरेट करना, शासनादेश में दी गयी व्यवस्थानुसार मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया, एपीआईसत्यापन प्रक्रिया, आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका पद पर चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों को डाउनलोड कर अभिलेखों का भौतिक सत्यापन, चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पर भर्ती पोर्टल पर जारी करना है।








