वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

नवजात की मौत, परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लगाया प्रसव में लापरवाही का आरोप

नवजात की मौत, परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लगाया प्रसव में लापरवाही का आरोप

◆नवजात का शव ले गए परिजन

3 नवम्बर लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़। जनपद के पट्टी सीएचसी में आई प्रसूता को प्रसव के पश्चात नवजात की तबीयत भोर में बिगड़ने पर उसे जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई है। पशुता के साथ आए परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया कहा इलाज में लापरवाही के नवजात की मौत हुई है।
पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के गढ़वा खालिसपुर निवासी शुभराजी की बहू अपने मायके आसपुर देवसरा इलाके के डाही आई थी। प्रसव पीड़ा पर परिजनों ने गांव की आशा इंदु देवी के साथ सीएचसी लाए। सीएचसी में नेहा ने नवजात बेटे को जन्म दिया। जन्म के पश्चात नवजात की हालत गंभीर होने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने की बात कही। परिजन नवजात शिशु को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सक ने जांच के उपरांत नवजात को मृत घोषित कर दिया। नवजात की मौत की खबर पर प्रसूता के साथ ही परिजनों में मातम छा गया। सूचना मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों को दी तो वह भी सीएचसी पहुंचे। जहां पर तीमारदारों ने आरोप लगाया कि उसकी बहू नेहा यादव पत्नी विकास यादव को रविवार शाम 5 बजे के आसपास प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी लाया गया था।जहां पर सोमवार सुबह 4:30 के आसपास उसने बेटे को जन्म दिया। चिकित्सकों की लापरवाही के चलते नवजात बेटे की मौत हो गई। नवजात का शव परिजन लेकर अंतिम संस्कार के लिए घर रवाना हो गए। प्रसूता का उपचार सीएचसी में चल रहा है। अधीक्षक डॉक्टर आरपी भारतीय ने कहा कि वह स्वयं मौके पर मौजूद थे। पूरे प्रयास के बाद भी हालत में सुधार न होने पर उसे जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इलाज में लापरवाही का आरोप निराधार है।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें