एसपी ने किया नवाबगंज थाने का औचक निरीक्षण
◆मातहतो को दिए आवश्यक निर्देश
3 नम्बर समाचार
प्रतापगढ़।सोमवार शाम को प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने नवाबगंज थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, अभिलेखों के रख-रखाव, मालखाना, मेस, महिला हेल्प डेस्क और थाने में साफ-सफाई का गहनता से जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अभिलेखों को अद्यतन रखने, आगंतुकों और पीड़ितों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने पर जोर दिया।इसके अतिरिक्त, महिला एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने, लंबित विवेचनाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निपटाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए।








