वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक CO को शासन ने किया निलम्बित

करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक CO को शासन ने किया निलम्बित

● Newsexpress72

कानपुर । उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा विस्फोट हुआ है । कानपुर में तैनात डिप्टी एसपी (PPS) ऋषिकांत शुक्ला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गृह विभाग ने निलंबित कर दिया है । बताया जा रहा है कि उन्होंने 10 साल की सर्विस में 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति खड़ी कर ली थी । सूत्रों के अनुसार, ऋषिकांत शुक्ला ने अपनी नौकरी की शुरुआत 1998 में पुलिस उपनिरीक्षक (दारोगा) के रूप में की थी और प्रमोशन पाकर सीओ पद (डिप्टी एसपी) तक पहुंचे ।
कानपुर में लंबे समय तक तैनाती के दौरान उन्होंने 12 प्लॉट, 11 दुकानों और कई लग्ज़री प्रॉपर्टीज़ का मालिकाना हक हासिल किया ।

जांच में यह भी सामने आया है कि उन्होंने कानपुर के व्यापारी अखिलेश दुबे से सांठगांठ कर अवैध कमाई के रास्ते खोले, और इसी दौरान करोड़ों की संपत्तियाँ अर्जित कीं । सूत्रों के मुताबिक, शुक्ला ने अपनी संपत्ति परिवार और करीबी रिश्तेदारों के नाम से भी निवेश कर रखी थी । प्राथमिक जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद गृह विभाग के विशेष सचिव IAS जगदीश ने ऋषिकांत शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विजिलेंस जांच के आदेश जारी कर दिए हैं । विभागीय सूत्रों के अनुसार, जांच में कई अवैध लेनदेन, महंगी गाड़ियों और रियल एस्टेट निवेशों के सबूत भी मिले हैं । कानपुर पुलिस लाइन से लेकर लखनऊ सचिवालय तक इस कार्रवाई ने सनसनी फैला दी है ।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें