वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

जेवर से भरा बैग उड़ाने की आरोपी तीनों महिलाओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

जेवर से भरा बैग उड़ाने की आरोपी तीनों महिलाओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

Newsexpress72

लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़।पट्टी कोतवाली इलाके के धरमपुर के निकट ई रिक्शे पर मायके जा रही महिला का जेवर से भरा बैग उड़ाने की आरोपी तीन महिलाओं को पुलिस ने माल बरामद करने के पश्चात दर्ज मुकदमे में जेल भेज दिया है। आसपुर देवसरा के ढाढर निवासी शिवकुमारी पत्नी प्रेम कुमार बीते बुधवार को ई-रिक्शा पर अपने मायके ग्राम जामताली, थाना रानीगंज जा रही थी। उसी दौरान ई-रिक्शा में सवार तीन अज्ञात महिलाओं द्वारा उसके बैग में रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने बीबीपुर नहर पुलिया से घटना से संबंधित तीन महिला आरोपियों किरण, पुनिता, संगीता सभी निवासी चिल्ही रामपुर थाना सरपतहा जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने ढाई लाख रुपए के आभूषण इनके कब्जे से बरामद किया है। पुलिस के अनुसार घटना में संलिप्त महिलाएं एक ही परिवार की सदस्य हैं। अलग-अलग जगहों पर जाकर गहने व कीमती वस्तुएं चोरी करना और फिर चोरी की चीजों भिन्न-भिन्न जगहों पर जाकर बेच देना और उनसे मिले पैसों का बांटकर अपना खर्च चलाना यही इनका पेशा है। आरोपी महिलाओं से पुलिस ने महिला उपनिरीक्षक ज्योति सविता व महिला कांस्टेबल कल्पना यादव, प्रिया ने इन्हें दबोचा। पूछताछ की तो पूरा मामला खुला।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें