सुवंशा-भीट-दुबान मार्ग जर्जर, सैकड़ों वाहनों का आवागमन
◆कई वर्षों से बदहाल मार्ग, ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश
Newsexpress72
अमित कुमार दुबे
लखनऊ
प्रतापगढ़।जनपद के रानीगंज तहसील की सुवंशा-भीट-दुबान काली मुरादपुर मार्ग की हालत बेहद खराब है। यह मार्ग सैकड़ों गांवों को जोड़ता है और इस पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है। सरकार गड्ढा मुक्त सड़क योजना का दावा करती है, लेकिन यह मार्ग उसकी पोल खोलता है।सड़क पर गहरे गड्ढे हैं, जिससे रात के समय वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग कई वर्षों से खराब है, लेकिन इसकी मरम्मत पर न तो शासन और न ही प्रशासन का ध्यान है।स्थानीय लोगों में रास्ते को लेकर आक्रोश है। उनका आरोप है कि जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान और समाजसेवी भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों का सवाल है कि क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है?आक्रोश व्यक्त करने वाले ग्रामीणों में सुरेश चंद मौर्य, फूल चंद मौर्य, दिवाकर पांडे, गुलाम मौर्य, राजकुमार दुबे, विजय कुमार दुबे, चंद्रभुवन दुबे, लक्ष्मण लाल दुबे, विजयदुर दुबे, हरिधर, अनुज कुमार दुबे, अरुण कुमार








