करंट से एक मजदूर की मौत
◆आयोजक ने कहा कि घटना दुर्भाग्य पूर्ण,हर तरह से उसकी मदद
Newsexpress72
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़।मानधाता थाना क्षेत्र के खूझी ( मझिगवां) गांव में जनजागरण एवं श्री मद्भागवत कथा के तैयारी के दौरान सफाई व लगा रहे टेंट की लोहे की पाइप बिजली के तार में छू जाने से करंट की चपेट में एक मजदूर आ गया।झूलसे हुए मजदूर रंजीत 19 वर्ष जयकरन निवासी सरसठी बड्डड पुर जिला बाराबंकी गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानधाता ले गए। जहां पर स्थित की गंभीरता देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां पर उसकी मौत हो गई। अन्य काम में लगे और मजदूर स्वस्थ हैं।
इस संबंध में जनजागरण अभियान तथा भागवत कथा के आयोजक प्रदीप सिंह ने बताया कि हम तो तखनऊ में है।ठेके से काम कराया जा रहा था बगल से बिजली की ग्यारह हजार बोल्टस् की लाइन गयी हुई थी। दुर्भाग्य रहा कि बांस बिजली के तार से टच कर गया। झटका लगते ही एक दर्जन के करीब सभी मजदूर भाग निकले। दुखद रहा कि रंजीत नामक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके इलाज का भरपूर प्रयास किया गया। दुर्भाग्यवश उसकी मौत हो गई। उसके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया तथा दुःख के घड़ी में उसके साथ है।हर तरह से उसकी मदद की जा रही है।एसओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की कोई तहरीर नहीं मिली है। वैसे पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।








