बहू ने धमकी देकर पिया जहर, सीएचसी में भर्ती
newsexpress72
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़।कंधई इलाके के बिजहरा निवासी विवाहिता ने दोपहर में परिजनों को धमकी देने के पश्चात जहर पी लिया। बहू की हरकत से दहशत में आए परिजनों ने एंबुलेंस कॉल की, लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी। तो डायल 112 की मदद ली। डायल 112 ने विवाहिता को इलाज के लिए सीएचसी पट्टी पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बिजहरा गांव के रामलाल मौर्य जो विवाहिता के ससुर हैं ने स्थानीय पत्रकारों को कैमरे पर बयान दिया कि उनकी छोटी बहू कोमल मौर्य आए दिन तरह-तरह की धमकी देती है। दिन में उसने परिवार को धमकाया कि मैं जहर खा लूंगी। उसके बाद वह अपने कमरे में गई और जहरीला पदार्थ पी लिया। हालत बिगड़ी तो पहले एंबुलेंस पर कॉल की गई लेकिन लगातार काल के बावजूद एंबुलेंस उपलब्ध न होने पर उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी। पीआरबी उनके दरवाजे पहुंची और बहू को लेकर इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। रामलाल के अनुसार शादी के महज डेढ़ वर्ष ही हुए हैं। बहू कोमल चाहती है कि परिवार उसके हिसाब से चले। जिसको लेकर वह आए दिन विवाद करती और धमकी देती है। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉक्टर डॉ नीरज सिंह के अनुसार इलाज के पश्चात विवाहित खतरे से बाहर है।








