धान के खेत में मिला किशोर का शव, फ़ैली सनसनी
◆हत्या की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण
Newsexpress72
लखनऊ समाचार
अमित कुमार दूबे
प्रतापगढ़।मामला फतनपुर थाना के अंतर्गत नारायणपुर कला गांव का है। जहां सुबह तब सनसनी फैल गई जब एक युवक शुभम कुमार उम्र 17 वर्ष पुत्र मनोज कुमार धान के खेत में मृत पाया गया ।गांव वालों ने थाना फतनपुर में सूचना दी थाना फतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच में जुट गई और और फोरेंसिक टीम को भी थाना फ़तनपुर प्रभारी राजेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा बुलाया गया जो साक्ष्यों के संकलन में घटना स्थल को बैरीकेट कर जुट गई। हत्या की खबर पर उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल व ग्रामीण घटना स्थल पर मौजूद रहे ।शुभम की बहन शिवानी ने बताया की भाई शुभ रात्रि 8:00 बजे गांव में ही निमंत्रण खाने के लिए गया था तथा थोड़ी देर में घर वापस आया । कुछ देर बाद दोस्तों द्वारा बुलाए जाने पर पुनः घर से बाहर निकल गया देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की परंतु शुभम का कोई पता नहीं चल पाया। सुबह-सुबह गांव वालों ने लाश को खेत में देखा जो कि गांव से लगभग 500 मीटर दूर था। थोड़ी देर में हजारों की संख्या में ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।मामले की सूचना होने पर कप्तान दीपक भुकर व एडिशनल शैलेंद्र लाल व सी ओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी थाना फतनपुर पहुचे तथा मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने को कहा थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्दी से जल्दी किसी नतीजे पर पहुंच जाएगा।खबर लिखे जाने तक कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया था। मृतक के परिजनों से पुलिस पूंछ ताँछ में जुटी रही।इसी प्रकार कुछ दिन पूर्व भी इसी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हुई थी। जिसका थाना प्रभारी के नेतृत्व में मात्र 24 घंटे में खुलासा किया गया था। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस पर भरोसा जताते हुए कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही इस हत्या का भी पुलिस को खुलासा करने में सफलता मिलेगी।








