जिला अधिकारी ने एक गुण्डे को किया जिला बदर एवं तीन व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस किये निरस्त
Newsexpress72
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़।गुरुवार को जनपद के जिन व्यक्तियों के आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है ऐसे 01 व्यक्ति थाना लीलापुर ग्राम पुतईपुर सरबाजपुर के सोनू पाल पुत्र सुपाल पाल को जिला अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। इसके अतिरिक्त जिला अधिकारी ने जनपद के शस्त्र लाइसेंसी जो आपराधिक क्रिया-कलाप में लिप्त होने एवं शस्त्र अनुज्ञा-पत्र की शर्तो का उल्लंघन करने के दोषी पाये गये 03 व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया है। जिला अधिकारी ने थाना महेशगंज ग्राम पूरे किशुनी के अरूण कुमार सिंह पुत्र गया बक्श सिंह के शस्त्र एनपी बोर रायफल व ग्राम महेवा मलकिया के राम किशोर मिश्र पुत्र राम सुमेर के शस्त्र एसबीबीएल तथा थाना कन्धई ग्राम कन्धई मधुपुर के उमेश कुमार सिंह पुत्र मान सिंह के शस्त्र एनपी बोर रिवाल्वर/पिस्टल को निरस्त कर दिया है।








