उर्वरक वितरण में लापरवाही बर्दाशत नहीं, अनियमितता पर होगी कार्रवाई-सीडीओ
👉किसानों को समय से और पारदर्शी तरीके से मिले उर्वरक-सीडीओ
Newsexpress72
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने विकास भवन में जनपद की सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को वितरित किए जा रहे उर्वरकों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सहकारिता के अधिकारियों के अतिरिक्त उर्वरक वितरण प्रणाली हेतु नामित निरीक्षणकर्ता अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान सीडीओ ने निर्देश दिए गए कि निरीक्षणकर्ता अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि समितियों पर उपलब्ध उर्वरक का स्टॉक पीओएस मशीन पर 100 प्रतिशत अंकित रहे तथा किसानों को निर्धारित दर एवं नियमानुसार ही उर्वरक का वितरण किया जाए। किसी भी किसान को उर्वरक का वितरण पीओएस मशीन पर अंकित किए बिना न किया जाए। किसान का आधार संख्या पीओएस मशीन पर लगते ही उपलब्ध स्टॉक के अनुसार नियमानुसार उर्वरक का वितरण कराया जाए। उर्वरक वितरण के दौरान समिति में स्टॉक भंडारण एवं वितरण की प्रविष्टियाँ सही रूप से दर्ज हों। किसानों को उनकी पर्ची में दर्ज किए गए नाम में किसी प्रकार की त्रुटि न हो। इस संबंध में समिति कर्मियों को नियमानुसार तथा शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान यह भी निर्देश दिया गया कि जिन समिति सचिवों के पास तीन से चार वर्षों से एक ही स्थान पर कार्य करने के कारण शिकायतों की संख्या अधिक है, उन्हें आवश्यकतानुसार अन्य समितियों में स्थानांतरित किया जाए ताकि उर्वरक का सुचारु रूप से वितरण सुनिश्चित किया जा सके तथा किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो। समितियों पर उर्वरक स्टॉक उपलब्धता पूर्ण रूप से पारदर्शी रहे। निरीक्षणकर्ता अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि समिति पर आने वाले प्रत्येक किसान को उसकी आवश्यकतानुसार उर्वरक उपलब्ध हो और कोई भी किसान परेशान न हो। यदि कहीं पर उर्वरक उपलब्धता, वितरण या स्टॉक प्रविष्टि में अनियमितता पाई जाए, तो इसके संबंध में तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए और आख्या उपलब्ध कराई जाए।








