ऐतिहासिक दशहरे मेले का प्रमुख आकर्षण भरत मिलाप आज
👉नौ दलों की निकलेगी कलात्मक चौकियां
👉भरत मिलाप देखने को सारी रात रहेगी भीड
Newsexpress72
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़।पट्टी तहसील मुख्यालय पर लगने वाले तीन ऐतिहासिक एवं धार्मिक तीन दिवसीय मेले का प्रमुख आकर्षण भारत मिलाप मंगलवार की रात में संपन्न होगा। इस ऐतिहासिक दशहरे मेले में भरत मिलाप के अवसर पर देर रात तक विभिन्न दलों द्वारा कलात्मक और भव्य चौकियां निकाली जाती है। चौकियों पर प्रयागराज से आए कलाकार धार्मिक एवं आध्यात्मिक प्रसंग पर आधारित कथाओं का अभिनय के जरिए जोरदार प्रदर्शन करते हैं। यह मेले का प्रमुख आकर्षण होता है। भरत मिलाप जैसे धार्मिक मानस प्रसंग जो दो भाइयों के अदभुत मिलन का प्रतीक है। इसे देखने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। भरत मिलाप का आयोजन ऐतिहासिक दशहरे मेले के अंतिम दिन होता है।मेला आमतौर पर नवंबर के महीने में पड़ता है। मध्य रात्रि से ही विभिन्न दल अपने निर्धारित स्थानों से गाजे-बाजे के साथ झांकियां लेकर निकलते हैं। इन दलों में कुम्हिया से जय मां संतोषी दल, मेन रोड से श्री भरत दल, हनुमान मंदिर से श्री हनुमान दल, रजिस्ट्री आफिस से श्री राम दल, बाई पास शिव मंदिर ढकवा रोड से श्री शिव दल, भरत मिलाप स्थल से लवकुश दल, हवाईदार मोहल्ले से श्री बाल दल के साथ ही दशरथपुर बाजार से मां काली दल निकलेगा। बता दें सभी दलों के साथ निकलने वाली कलात्मक चौकियां भगवान राम और उनके भाइयों के मिलन की कथा पर आधारित होती हैं। और इन्हें बेहद आकर्षक और कलात्मक रूप से सजाया जाता है। जो हजारों दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं। नगर पंचायत के मध्य स्थित भरत चौक को इस अवसर के लिए दुल्हन की तरह सजाया जाता है। जहां चारों भाइयों राम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न का भावनात्मक मिलन होता है। इस भावुक दृश्य को देखकर श्रद्धालुओं की आंखें नम होती हैं। मान्यता है कि इस क्षण भगवान राम स्वयं दर्शन देते हैं। पट्टी के ऐतिहासिक दशहरे मेले में यह परंपरा सैकड़ों साल पुरानी है। स्थानीय लोगों के लिए इसका अत्धिक सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व है। सुबह भरत मिलाप स्थल पर राम भरत के मिलन कार्यक्रम के साथ मेले का समापन होगा।
👉हजारों की संख्या में पहुंचते हैं लोग
पट्टी। मेले का अंतिम दिन और भरत मिलाप के आकर्षण के चलते मेले में अंतिम दिन महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की भारी भीड़ मेल परिसर में प्रवेश करती नजर आई। भीड़ को संभालने के लिए कस्बा इंचार्ज गौरव त्रिवेदी और पुलिस बल के अलावा श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष जुग्गीलाल लाल जायसवाल, प्रबंधक सुरेश जायसवाल, प्रमोद खंडेलवाल, महामंत्री अशोक श्रीवास्तव, रामचरित्र वर्मा, चंद्रकेश सिंह, रमेश सोनी, राम प्रकाश जायसवाल समेत तमाम पदाधिकारी मेले में भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस वालों का सहयोग करते नजर आए।
👉सुधीर पाण्डेय बने मेला प्रभारी
जनपद के थाना मांधाता से भेजे गए इंस्पेक्टर सुधीर पांडेय को पट्टी मेले का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। कोतवाल अभिषेक सिरोही अवकाश पर चले गए हैं। मेले में तैनात पुलिसकर्मियों का ड्यूटी चार्ट तथा उनकी तैनाती समेत भारत मिलाप को सकुशल संपन्न करने का जिम्मा उन्हें दिया गया है। शाम 5:00 बजे से ही बाहर से आए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगानी प्रारंभ हो गई है। भरत मिलाप संपन्न होने तक सभी को अपने निर्धारित स्थल पर मौजूद रहना होगा। इसके साथ भारी पुलिस बल भी चौकियों और दलों के साथ लगाया गया है।










