वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो’ पदयात्रा आठवें दिन पहुंची प्रतापगढ़, उमड़ा जनसैलाब

रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो’ पदयात्रा आठवें दिन पहुंची प्रतापगढ़, उमड़ा जनसैलाब

प्रतापगढ़ में आप नेता संजय सिंह गरजे, कहा युवाओं को रोज़गार देना होगा

दलितों पिछड़ों पर अन्याय किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: संजय सिंह

Newsexpress72

*लखनऊ/प्रतापगढ़।रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा आठवें दिन अमेठी में जबरदस्त जनसमर्थन के साथ आगे बढ़ी। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अगुवाई में पदयात्रा सुबह 10 बजे त्रिसुंडी स्थित श्याम वाटिका से शुरू हुई और छीड़ा होते हुए प्रतापगढ़ ज़िले की ओर बढ़ी। हरिहर मंदिर, कोहोर बाज़ार, मकूनपुर, चिलबिला और सदर बाज़ार सहित पूरे मार्ग में लोगों ने जोरदार स्वागत किया और पदयात्रा को जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला। पूरे रास्ते लोगों ने भारी उत्साह के साथ पदयात्रा में अपनी सहभागिता दर्ज की। युवाओं, महिलाओं, किसान, बुनकर, मज़दूर, छोटे कारोबारी, आशा बहुएं और आंगनवाड़ी शिक्षा अनुदेशक, शिक्षा मित्र और पुरानी पेंशन की मांग करने वाले कर्मचारियों ने इस पदयात्रा में शामिल होकर संजय सिंह के आह्वान को मजबूत समर्थन दिया।

“रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा के दौरान सदर बाज़ार में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह यात्रा प्रदेश में रोजगार संकट और दलित पिछड़े शोषित और वंचित समाज पर हो रहे अन्याय के खिलाफ निकाली गई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज बेरोज़गारी के ऐसे दानव से जूझ रहा है जो युवाओं का भविष्य लगातार निगल रहा है, और अब समय आ गया है कि इस दानव का अंत किया जाए। उन्होंने तीखे शब्दों में आरोप लगाया कि राज्य में पूरी की पूरी व्यवस्था “पेपर लीक सरकार” में बदल चुकी है, जहाँ एक के बाद एक परीक्षा रद्द होने से मेहनती युवाओं का जीवन अंधकार में धकेला जा रहा है। संजय सिंह ने कहा कि युवाओं को सम्मानजनक रोज़गार देना ही किसी भी संवेदनशील सरकार का पहला कर्तव्य है, और आम आदमी पार्टी इस संघर्ष को अंतिम दम तक जारी रखेगी, ताकि प्रदेश के नौजवानों को उनके अधिकार और सुरक्षित भविष्य की गारंटी मिल सके।

रोजगार युवा, किसान, महिला, मजदूर और छोटे उद्योगों से जुड़े हर व्यक्ति की मूल आवश्यकता है, क्योंकि बिना रोजगार न जीवन आगे बढ़ता है न परिवार खुशहाल रह सकता है। संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पेपर लीक सरकार चल रही है जिसने नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। पेपर लीक की लगातार घटनाओं पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि दरोगा, सिपाही से लेकर पीसीएस जे तक की परीक्षाएं लीक होने से युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है, जिसका दुखद उदाहरण प्रयागराज में आत्महत्या करने वाले गोंडा के युवक की घटना है। संजय सिंह ने कहा कि सरकार का दायित्व शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली–पानी के साथ ठोस रोजगार उपलब्ध कराना है, लेकिन यह जिम्मेदारी पूरी नहीं हो रही। उन्होंने जनता से अपील की कि पदयात्रा को आशीर्वाद दें ताकि उत्तर प्रदेश ऐसा प्रदेश बन सके जहाँ भेदभाव न हो और हर परिवार में सम्मानजनक रोजगार व खुशहाली हो।

संजय सिंह ने पदयात्रा के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में दलित, पिछड़ा, शोषित और वंचित समाज पर अन्याय लगातार बढ़ा है और यह सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि जातीय आधार पर भेदभाव, अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं, जबकि सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। उन्होंने कहा कि “रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा का एक बड़ा उद्देश्य इन्हीं वंचित तबकों को न्याय दिलाना और संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों की रक्षा करना है, ताकि उत्तर प्रदेश में कोई भी नागरिक अपनी जाति या आर्थिक स्थिति के कारण पीछे न छूटे।

संजय सिंह ने स्पष्ट कहा कि उत्तर प्रदेश में नफ़रत और बांटों की राजनीति करने वाली सरकार अब नहीं चलने दी जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि नफ़रत की राजनीति का पूरी तरह सफाया होना चाहिए, ताकि लोग अमन-चैन, भाईचारे और सम्मान के साथ जी सकें। संजय सिंह ने कहा कि यह देश किसी बाबा के फरमान से नहीं, बल्कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगा, और उसी संविधान की रक्षा के लिए यह संघर्ष जारी है।

👉पदयात्रा के दौरान अमेठी से प्रतापगढ़ के बीच जगह जगह आप सांसद संजय सिंह का हुआ भव्य स्वागत

“रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा अपने आठवें दिन जैसे ही अमेठी के छीड़ा पहुंची, वहां नरेन्द्र प्रताप यादव, अनूप यादव, अजीत प्रताप सिंह, सुधीर यादव, विपिन साहू, हर्ष सोनी, साहिल, शिवम यादव, बृजेश, आदर्श, आसनी वर्मा, अरुण यादव, रोशन, सन्तराम, अवधेश भार्गव, विकास सिंह, सतीश सिंह और शिवम साहू ने फूल मालाओं से सांसद संजय सिंह का जोरदार स्वागत किया। इन सभी लोगों ने बड़े आत्मीय भाव से पदयात्रा का समर्थन किया और यात्रा में ऊर्जा भरने का काम किया।

पदयात्रा के हरिहर मंदिर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पदयात्रा का पूरे उत्साह से स्वागत किया, जिसके बाद कोहोर बाज़ार पहुंचने पर पदयात्रा के स्वागत में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अजीम प्रधान हाउस पहुँचने पर स्थानीय नागरिकों ने गर्मजोशी से सांसद संजय सिंह का अभिनंदन किया। आगे मकुनपुर में पदयात्रा का भव्य स्वागत हुआ, जबकि सत्कार ढाबा पर कार्यकर्ताओं और आम जनता ने फूल मालाओं से पदयात्रा का अभिवादन किया। चिलबिला चौराहा पर लोगों की भारी मौजूदगी ने पदयात्रा में नई ऊर्जा भर दी। इसके बाद पार्टी कार्यालय और घंटाघर चौक पर भी पदयात्रा का ज़ोरदार स्वागत हुआ। दिन का समापन आशिर्वाद बैंक्वेट में हुआ, जहाँ स्थानीय नागरिकों ने संजय सिंह और पदयात्रा के पूरे दल का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

दिनभर चली पदयात्रा के बाद संजय सिंह शाम को प्रतापगढ़ के आशीर्वाद बैंक्वेट पहुंचे, जहां अपने साथियों के साथ रात्रि विश्राम करेंगे। “रोज़गार दो सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा गुरुवार को आशीर्वाद बैंक्वेट से प्रारंभ होकर प्रतापगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आगे बढ़ते हुए प्रयागराज की ओर रवाना होगी। आम आदमी पार्टी प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्यक्ष जी की उपस्थिति में सभी कार्यक्रम हुए

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें