वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

शादी में गहने न लाने पर दूल्हे और परिजनों को बनाया बंधक

शादी में गहने न लाने पर दूल्हे और परिजनों को बनाया बंधक

Newsexpress72

लखनऊ समचार

प्रतापगढ़।नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। शादी में गहने न लाने पर दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और उसके परिजनों को बंधक बना लिया। यह घटना सोमवार रात टिकिया मऊ मजरे कुसवापुर गांव में हुई।कुसवापुर निवासी छोटे लाल यादव की बेटी रानी का विवाह वार्ड बलीपुर नगर पंचायत हीरागंज निवासी रामबाबू पुत्र राम पियारे के साथ तय हुआ था। सोमवार रात विवाह की रस्में शुरू हुईं। ‘चढ़ाव’ की रस्म के दौरान दुल्हन के लिए गहने न लाने पर दुल्हन के परिजन भड़क उठे।दुल्हन की बहन अंतिमा यादव ने बताया कि दूल्हे रामबाबू ने दस महीने पहले रानी को एक एंड्रॉयड फोन दिया था। अंतिमा के अनुसार, दूल्हा फोन पर गहने, साड़ी और कपड़े लाने की बात कहता था। हालांकि, विवाह की रस्म में जब दुल्हन के चढ़ाव में कुछ भी नहीं लाया गया, तो गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में दूल्हा पक्ष से कुल 1,65,000 रुपये देने की बात कही गई, लेकिन यह रकम नहीं दी गई।मामले की सूचना मिलने पर नवाबगंज थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है और बातचीत चल रही है।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें