वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

ब्लाक में ऑनलाइन हाजिरी का हुआ बिरोध

ब्लाक में ऑनलाइन हाजिरी का हुआ बिरोध

प्रतापगढ़।सरकार के ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में उतरे ग्राम पंचायत सचिव ने मंगलवार को हाथों में काला पट्टी बांधकर ब्लॉक मुख्यालय संडवा चंडिका पर जताया विरोध प्रतीकात्मक गुरु जताते हुए ग्राम पंचायत सचिवों ने कहा कि गांव में रहकर काम करना और ऑनलाइन हाजिरी दोनों एक साथ संभव नहीं है इसके अलावा सरकार अन्य कार्य जो एस ए आर फेमिली आईडी ,फॉर्म रजिस्ट्रेशन, ग्राहक सेवा जैसे कार्य कराया जा रहे हैं ऐसे में ऑनलाइन हाजिरी लगा पाना संभव नहीं है ग्राम सचिव ने सरकार से ऑनलाइन आज लगाने का आदेश वापस लेने की मांग किया है संडवा चंडिका में काली पट्टी बांधकर कड़ा विरोध किया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी सुनील कुमार मौर्य,अविनाश यादव,विजय यादव, रोमी सिंह, महेंद्र सरोज, सुधाकर उपस्थित रहे।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें