एटीयल गेट के पास में मिला युवक शव,मचा हड़कंप
Neesexpress72
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़।जनपद के नगर कोतवाली देहात क्षेत्र के कटरा मेदनी गंज स्थित मां शीतला देवी धाम गेट के सामने ए टी एल गेट नंबर एक के बगल झाड़ियां में युवक की लाश मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर कोतवाली देहात पुलिस युवक के मोबाइल फोन को बरामद किया मोबाइल फोन डिस्चार्ज होने के कारण स्विच ऑफ हो गया था चार्ज करने के बाद उसकी मोबाइल पर फोन आने लगा जिससे उसकी पहचान आकाश यादव पुत्र उदय राज यादव पंडितपुर रानीगंज थाना के रूप में हुई स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह 8:00 बजे लाश देखी गई सोचा गया हो सकता है दारू पीकर लेटा हो किसी ने जाकर जाँच करने की जहमत नहीं उठाई जिसके कारण किसी को मालूम नहीं हो सका दोपहर बाद किसी ने कोतवाली पुलिस को शव मिलने की सूचना दी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया कल रात में बारात के लिए निकला था युवक रात भर घर न पहुंचने पर परिजन हो गए परेशान मोबाइल फोन ना उठने पर सुबह स्वजनों ने रानीगंज थाने में जाकर गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया । पुलिस द्वारा युवक के घर पर सूचना भेजी गई युवक चार बहनों के बीच अकेला भाई था एक बहन की शादी हो चुकी है पिता उदयराज सऊदी में रहते हैं ।








