वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

दंपत्ति ने चाचा की संपत्ति में बना लिया फर्जी स्थगन आदेश

दंपत्ति ने चाचा की संपत्ति में बना लिया फर्जी स्थगन आदेश

👉आरोपियों के विरुद्ध,धोखाधड़ी,जालसाजी की रिपोर्ट 

Newsexpress72

लखनऊ समचार

प्रतापगढ़। आसपुर देवसरा इलाके के तेलियानी निवासी वृद्ध ने भतीजे व उसकी पत्नी के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी ,जालसाजी व कूट रचित दस्तावेज तैयार करने का मुकदमा दर्ज कराया है। तेलियानी निवासी हरिश्चंद्र उर्फ हरि सिंह 70 ने न्यायालय में वाद दाखिल किया कि उनके परिवार का पारिवारिक बंटवारा हो चुका है। वह बाहर रहने के कारण अपना मकान नहीं बना सके। जब वह मकान बनाने के लिए निर्माण शुरू किया तो उनके भतीजे रमेश सिंह व उनकी पत्नी नीलम सिंह ने आकर उनका निर्माण रोक दिया। शिकायत पर थाने पर बुलाया गया। आपसी सहमति पर निर्माण करने को कहा गया। एक सप्ताह बाद उनके द्वारा जमीन की नाप कराई गई। जब निर्माण प्रारंभ किया तो वह लोग फिर से निर्माण रोकने लगे। मौके पर पुलिस पहुंची तो उनके भतीजे और उनकी पत्नी ने एक न्यायालय की प्रश्नोत्तरी दिखाया जिसमें यह लिखा गया था की दीवानी न्यायालय में स्थगन आदेश जारी किया गया है। उनके द्वारा जब मामले की पड़ताल शुरू की गई तो पता लगा कि दीवानी न्यायालय में किसी भी प्रकार का वाद दाखिल नहीं है और न ही स्थगन आदेश ही पारित हुआ है। ऐसी दशा में प्रार्थी को न्याय दिया जाए। न्यायालय के आदेश पर वादी द्वारा दिए गए साक्ष्यों के आधार पर दोनों के विरुद्ध आसपुर देवसरा पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध जालसाजी, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें