वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

बीए की परीक्षा में कडाई के चलते 56 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा 

बीए की परीक्षा में कडाई के चलते 56 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा 

Newsexpress72

खनऊ समाचार

प्रतातगढ़।संग्रामगढ़ बाजार स्थित सरयू इंदिरा महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाएं संचालित हो रही हैं जिसमें वैष्णो देवी प्रशिक्षण महाविद्यालय गोंदाही बुद्धिधर पूरे छत्तू समेत तीन महाविद्यालयों के सेंटर सरयू इंदिरा महाविद्यालय में आए हुए हैं जिसमें बीए प्रथम वर्ष में 356 छात्र बीए द्वितीय वर्ष में 282 छात्र एवं तृतीय वर्ष में 28 जो तीन पालियों में संचालित हुई बीए प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष में हिंदी और तृतीय वर्ष में अंग्रेजी की परीक्षाएं संचालित हुई केंद्र व्यवस्थापक डॉ प्रवीण सागर शुक्ला ने बताया कि जिसमें कुल छात्र संख्या 666 रही जिसमें सघन चेकिंग एवं कडाई के चलते 56 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।इस मौके पर विनोद पांडे शिवम श्रीवास्तव स्वाति तिवारी सौरभ शुक्ला अजय तिवारी आज मौजूद रहे

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें