अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
👉नानी के अंतिम संस्कार के बाद कौशांबी से लौटते समय मऊदारा में हुआ हादसा
Newsexpress72
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़। नानी को अंतिम विदाई देने गए बाइक सवार दो युवकों की वापसी में ट्रैक्टर की टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।मानिकपुर थाना नगर क्षेत्र के बभनपुर निवासी शिवम सोनकर उर्फ बच्चा 21 वर्ष पुत्र नन्हे सोनकर तथा पड़ोसी करन सोनकर 23 वर्ष पुत्र रामचंद्र सोनकर उर्फ रघ्घू की नानी का स्वर्गवास हो गया था। अंतिम विदाई व दाह संस्कार में शामिल होने के लिए शिवम अपनी मां व करण को लेकर मंगलवार को कौशांबी जनपद के सैनी थाना अंतर्गत कसरिया गांव तीनों लोग गए थे। अंतिम संस्कार के बाद मां को मायके में छोड़कर रात्रि 9:00 बजे बाइक से दोनों युवक दुर्गा भाभी गंगा पुल घर वापस लौट रहे थे। मानिकपुर थाना क्षेत्र के मऊदारा गांव पहुंचने पर तेज रफ्तार से आ रहा अनियंत्रित ट्रैक्टर से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे सड़क पर गिरकर दोनों गंभीर रूप से घायल व लहूलुहान हो गए। सूचना पर पहुंची मानिकपुर पुलिस ने दोनों युवकों को मरणासन्न अवस्था में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ना इलाज कराकर सीधे जिला चिकित्सालय लेकर चले गए। जहां अस्पताल में देखते ही चिकित्सक ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर मृतक के दोनों परिजन शिवम की मां आशा देवी, पिता नन्हे लाल, भाई राहुल व शुभम तथा करन की मां विमला देवी पिता रघ्घू, भाई लल्लू व अंकित समेत परिजनों के रोने-पीटने चिल्लाने से कोहराम मच गया। दोनों मृतक युवक शिवम अपने तीन भाई- बहन में गैर शादीशुदा सबसे छोटे भाई था। जबकि करन भी अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दोनों युवक पड़ोसी के साथ-साथ गहरे दोस्त भी थे। दोनों छत्तीसगढ़ में फल का व्यवसाय करते थे। 2 सप्ताह पूर्व दोनों छत्तीसगढ़ से अपने घर आए थे। मौत ने दोनों दोस्तों को एक साथ अपने साथ लेकर चली गई। एक साथ हुई दो मौतों से मोहल्ले में गमगीन माहौल के साथ सन्नाटा पसरा हुआ है।








