वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

गोमती नदी में उतराया सुल्तानपुर जनपद के युवक का शव

गोमती नदी में उतराया सुल्तानपुर जनपद के युवक का शव

👉जनपद सुल्तानपुर की चांदा पुलिस ले गई शव

👉शनिवार की रात हुआ था युवक का अपहरण

Newsexpress72

लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़।पट्टी इलाके के इब्राहिमपुर घाट पर गोमती नदी में एक युवक का शव उतराया स्थानीय ग्रामीणों को नजर आया है। सूचना पर पहुंची चांदा पुलिस शव को कब्जे में लेकर वापस लौट गई आसपुर देवसरा पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लग पाई है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार शव की पहचान साढ़ापुर निवासी अमन यादव पुत्र रमा शंकर यादव उर्फ मोटू 24 के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों को पुलिसकर्मियों द्वारा बताया गया कि सुल्तानपुर जनपद के चांदा थाना इलाके के इस युवक का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई के बाद हत्या कर दी गई। बदमाशों ने शव को गोमती नदी में फेंक दिया। घटना शनिवार देर रात की बात बताई जा रही है। मृतक शनिवार रात लखनऊ से लौट रहा था। वह अपने चचेरे भाई को घर वापस लाने के लिए चांदा जा रहा था। ईशीपुर के पास आर्टिगा सवार बदमाशों ने अमन को जबरन रोका और मारपीट करते हुए उसका अपहरण कर लिया। कहीं अन्यत्र ले जाकर बेरहमी से पीट पीट कर हत्या के पश्चात शव को इब्राहिमपुर घाट से गोमती नदी में फेंक दिया गया था। युवक के अपहरण की सूचना पर रातभर कई थानों की पुलिस युवक की तलाश में जुटी रही। लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पाई। रविवार सुबह अमन का शव प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर घाट पर गोमती नदी में उतराया मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब पुलिस वालों ने शव नदी से बाहर निकला तब भी उसके शरीर से खून बह रहा था। चांदा पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।सुल्तानपुर जनपद की पुलिस ने आसपुर देवसरा पुलिस को जानकारी दिए बगैर ही शव बरामद कर लेकर चली गई। आसपुर देवसरा पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें