वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

तेज रफ्तार एसयूवी कार सड़क पर पलटी,लगी आग

तेज रफ्तार एसयूवी कार सड़क पर पलटी,लगी आग

👉वाहन पर बैठे तीन युवक दुर्घटना के बाद मौके से हुए फरार

Newexpress72

लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़।पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग के विद्युत केन्द्र तरदहा के निकट तेज रफ्तार एसयूवी कार स्कूल से लौट रही छात्रा की साइकिल में टक्कर मारकर सड़क के किनारे पड़ी गिट्टी में फंसकर बीच सड़क ही पलट गई। उसमें बैठे तीन युवक बाहर निकले। इसी दौरान पूरे वाहन में आग लग गई। आग लगते ही यहां अफरा तफरी मच गई और दोनों तरफ मुख्य मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

बताया गया है कि दोपहर लगभग लगभग 3 बजे एक एसयूबी गाड़ी तेज रफ्तार प्रतापगढ़ की तरफ से पट्टी की ओर आ रही थी। आनापुर मोड़ के निकट पहुंचने पर लोगों के बीच चर्चा है कि गाड़ी से स्कूल से लौट रही एक छात्रा की मामूली टक्कर हो गई। इसी के बाद तेज रफ्तार एसयूवी भी आगे बढ़कर सड़क के किनारे निर्माणाधीन मकान की रखी गई गिट्टी में फंसकर बीच सड़क पर ही पलट गई। जब आस-पास के लोग वहां पहुंचते वाहन में बैठे तीन नवयुवक उसके अंदर से बाहर निकले। पलक झपकते ही वह तीनों गाँव की ओर भाग गए।इसी दौरान बीच सड़क पर पलटी गाड़ी में आग की लपटें दिखलाई पड़ी। पूरे वाहन में आग लग गई।वह धू धूकर जलने लगा। इससे मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ पट्टी कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। वाहन में लगी आग को बुझाया गया। बताया गया कि जिस गाड़ी में आग लगी है। वह महाराष्ट्र के नंबर की थी। पुलिस उसका डिटेल खंगाल रही है। वाहन को रास्ते से जेसीबी बुलाकर हटवाकर आवागमन चालू कराया गया। जबकि जिस छात्रा को टक्कर लगने की बात कही जा रही है उसे हल्की चोटें आई थी।स्थानीय लोगों के मुताबिक वह यहां से जा चुकी थी।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें