डीआरएम कान्वेंट स्कूल के कैंपस में खड़े स्कूली वाहन मैजिक में लगी आग, बच्चों और स्टाफ ने बुझाई आग
Newsexpress72
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़।बच्चों को छोड़ने के बाद विद्यालय कैंपस में खड़े स्कूली वाहन मैजिक में आग लग गई। जिससे मैजिक जल गई। संयोग रहा की घटना के वक्त कोई बच्चा आसपास मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी ।आसपुर देवसरा इलाके के सैफाबाद बाजार स्थित डीआरएम कान्वेंट स्कूल में एक मैजिक वाहन बच्चों को ले आने ले जाने के लिए प्रबंधक हितेश गुप्ता ने खरीद कर लगाई थी। सोमवार को बच्चों को छोड़ने के बाद चालक ने विद्यालय कैंपस में ही मैजिक डाला को खड़ी कर दिया। कुछ देर बाद अचानक मैजिक डाला में आग लग गई। जो धू-धू कर जलने लगी। जहां मैजिक डाला खड़ी थी उसी के आसपास साइकिल से स्कूल आने वाले बच्चों की साइकिल खड़ी हुई थी। मैजिक डाला में आग लगने से विद्यालय परिसर में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा। संयोग ही रहा की कोई बच्चा इसकी चपेट में नहीं आया। वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। जिस समय यह घटना घटी उस अधिकतर बच्चे क्लास के अंदर पढ़ाई कर रहे थे। जिस वक्त बच्चों को लेकर यह गाड़ी सड़क पर दौड़ रही थी उस समय यदि इसमें आग लगती तो बड़ी घटना होने से कोई नहीं रोक सकता था। विद्यालय प्रबंधक हितेश गुप्ता ने बताया कि सोमवार को सुबह करीब 11:15 बजे शॉर्ट सर्किट से स्कूली वाहन में आग लग गई जिसके कागजात उनके पास उपलब्ध नहीं है।








