समाज को आगे ले जाने में शिक्षा की विशेष भूमिका -आराधना मिश्रा मोना
👉पंडित रामराज शुक्ला का जन्म दिवस सद्भावना दिवस के रूप में मनाया
👉छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
Newsexpress72
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़।किसी भी समाज को आगे ले जाने में शिक्षा की विशेष भूमिका होती है। ऐसे में श्रद्धेय पंडित रामराज शुक्ल ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा केंद्रों की स्थापना कर प्रतापगढ़ जिले को शिक्षा में अग्रणी बनाया। यह बातें समारोह की मुख्य अतिथि रामपुर खास की कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना ने राम राज इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं जनपद में शिक्षा की अलख जगाने वाले विधायक पंडित राम राज शुक्ल का जन्म दिवस पर आयोजित सद्भावना समारोह में बच्चों एवं उपस्थित जनसमूह को अपने संबोधन के दौरान कही।आगे कहा की आजादी के बाद शिक्षा का स्तर काफी कमजोर था। आज शिक्षा का जो वातावरण हम सभी के आसपास बना है यह पंडित रामराज शुक्ला व पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय के प्रयासों की देन है। भारत को चौथी इकोनामी बनाने में इन शिक्षण संस्थानों का काफी योगदान है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित श्याम किशोर शुक्ल अध्यक्ष ग्रामीण इंटरमीडिएट कॉलेजेज ने किया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी गई।प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्यालय में पठन-पाठन व अनुशासन को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाता। कार्यक्रम में पीजी कालेज के अध्यक्ष डॉ प्रशांत देव शुक्ल सहित अन्य ने भी अपने विचार रखे तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की। इसके पूर्व एनसीसी कैडेटों ने मुख्य अतिथि अगवानी करते हुए गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कारगिल शहीद विजय शुक्ला स्मृति में आरोपित पीपल वृक्ष पर माल्यार्पण किया गया। स्काउट गाइड का निरीक्षण अतिथियों ने किया। कार्यक्रम शुभारंभ के पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के बाद विद्यालय में स्थापित महापुरुषों पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय व पंडित रामराज शुक्ला की मूर्ति पर मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों द्वारा माल्यार्पण से हुआ। स्वागत गीत विद्यालय की छात्र सलोनी, लक्ष्मी प्रियांशी सहित अन्य द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के प्रति आभार विद्यालय के अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र देव शुक्ल ने तथा संचालन श्याम शंकर शुक्ल श्याम ने किया।इस मौके पर महेंद्र शुक्ला, राजेश दुबे, सतीश पांडेय, राकेश मिश्र, राम लखन तिवारी, राजेश्वरी प्रसाद खरे, पूर्व प्राचार्य डॉ राम भजन अग्रहरि डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, डॉ. के पी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
👉दो दर्जन से अधिक लोगों को किया गया सम्मानित
प्रतापगढ़।रामराज इंटर कॉलेज में आयोजित सद्भावना समारोह कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाले दो दर्जन से अधिक लोगों को मुख्य अतिथि विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वालो में पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अखिलेश पांडेय सहित नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल, श्याम शंकर मिश्र, ओमप्रकाश त्रिपाठी, राम यज्ञ तिवारी गाना, बुदुल सिंह, राम लवट यादव, सुनीता पटेल, डॉ. नीरज त्रिपाठी भगवान दास मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल रहे।










