वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

 08 घंटे के भीतर कुण्डा पुलिस द्वारा गुमशुदा युवती की सकुशल बरामदगी

 08 घंटे के भीतर कुण्डा पुलिस द्वारा गुमशुदा युवती की सकुशल बरामदगी

Newsexpress72

लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़। अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री बृजनन्दन राय व क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अमरनाथ गुप्ता के पर्वेक्षण में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा त्वरित, संवेदनशील एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए पंजीकृत गुमशुदगी के प्रकरण में गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद किया गया है।दिनांक 12.12.2025 को थाना कुण्डा पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर गुमशुदगी पंजीकृत की गई थी, जिसमें आवेदक, निवासी ग्राम पिथनपुर, थाना संग्रामगढ़, जनपद प्रतापगढ़ द्वारा अवगत कराया गया था कि उनकी पुत्री (उम्र लगभग 19 वर्ष) तहसील कुण्डा गई थी, जो वापस नहीं लौटी।प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी निरीक्षक कुण्डा श्री अवन कुमार दीक्षित* के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर तत्काल तलाश एवं बरामदगी की कार्यवाही प्रारम्भ की गई। सर्विलांस सेल की सहायता से किए गए तकनीकी एवं भौतिक प्रयासों के फलस्वरूप दिनांक 12.12.2025 को गुमशुदा युवती को जनपद प्रयागराज से मात्र 08 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया गया।बरामदगी के उपरान्त नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए गुमशुदा युवती को पूर्णतः सुरक्षित अवस्था में उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना कुण्डा पुलिस टीम द्वारा तत्परता, संवेदनशीलता एवं उच्चस्तरीय पेशेवर दक्षता का परिचय दिया गया है। जनपद प्रतापगढ़ पुलिस आमजन की सुरक्षा, सहायता एवं विश्वास बनाए रखने के लिए निरन्तर प्रतिबद्ध।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें