वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

मेला ग्राउंड में दो दुकानदारों में मारपीट, तोड़फोड़

मेला ग्राउंड में दो दुकानदारों में मारपीट, तोड़फोड़

Newsexpress72

लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़।पट्टी कस्बे के मेला मैदान में दुकान लगाने को लेकर दो दुकानदरों के बीच हाथापाई मारपीट व तोड़फोड़ हो गई है। मारपीट की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस दोनों दुकानदरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मेला मैदान में मेला समाप्त होने के बाद भी कई दुकानदार अपनी दुकान लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं। दोपहर में फिरोजाबाद निवासी गब्बर सिंह जो कपड़े की दुकान लगाया है तथा भोलू सोनी कस्बा पट्टी पेठे की दुकान मेला परिसर में लगाता है। दुकान लगाने की जगह को लेकर दोनों की बहस मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों दुकानदरों ने एक दूसरे पर सामान फेंकने का आरोप लगाया है। मेले में दुकानदारों के बीच विवाद की सूचना पर पुलिस दोनों को कोतवाली उठा लाई है।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें