वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

चौकी इंचार्ज पर मजदूरों ने लगाया मारपीट व मोबाइल तोड़ने का आरोप

चौकी इंचार्ज पर मजदूरों ने लगाया मारपीट व मोबाइल तोड़ने का आरोप

👉एसडीएम ने शिकायती पत्र को कोतवाली में जांच के लिए भेजा

Newsexpress72

लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़।पट्टी कोतवाली इलाके के हरीपुर वरदैता निवासी हरिकेश यादव ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह अपनी बाउंड्री वाल के भीतर शौचालय का निर्माण प्रधानमंत्री योजना के तहत करवा रहे है। पृथ्वीगंज चौकी इंचार्ज अजय कुमार अंचल तथा दो सिपाही मौके पर आए और उनके मजदूर श्याम लाल तथा उन्हें मारा पीटा और मोबाइल को तोड़ दिया है। स्वीकृति पत्र में आप और लगाया गया है कि पुलिस की मारपीट से मजदूर को चोट आई है पुलिस को राजस्व निरीक्षक वह हल्का लेखपाल की स्थलीय जांच रिपोर्ट दी गई जिस स्थल पर निर्माण किया जा रहा है वह सही है। पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए कहां है कि पैसा ना देने पर उनकी पिटाई की गई तथा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई एसडीएम पूर्णेन्दु मिश्र ने कोतवाल को जांच एवं कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीओ मनोज रघुवंशी ने कहा कि विपक्षी की शिकायत पर पुलिस निर्माण करने से पूर्व राजस्व अधिकारियों से नाप कराए जाने की बात कहते हुए काम बंद करने को कहा। दो पक्षों के बीच के तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिसकर्मी पांच बार गए। लेकिन पुलिस के लौटते ही काम फिर से शुरू होता रहा। लगाए गए आरोप निराधार हैं। मामले की जांच कराई जाएगी।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें