वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

पुलिस का ‘ऑपरेशन मुक्ति : 6 नाबालिग बाल श्रमिक मुक्त, नियोजकों को नोटिस जारी

पुलिस का ‘ऑपरेशन मुक्ति : 6 नाबालिग बाल श्रमिक मुक्त, नियोजकों को नोटिस जारी

Newsexpress72

लखनऊ समाचार

​प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर जनपद में “अभियान बाल एवं किशोर श्रमिकों के चिन्हांकन, अवमुक्तिकरण एवं पुनर्वास हेतु” के तहत मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनंदन राय के पर्यवेक्षण में, थाना एएचटी के उ0नि0 रामचन्द्रराम गुप्ता और टीम ने थाना क्षेत्र लीलापुर और लालगंज में होटल, ढाबा, गैराज चेक किए। इस सघन चेकिंग में 6 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम करते हुए पाया गया, जिन्हें तत्काल मौके पर मुक्त कराया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी महेन्द्र सिंह ने बाल श्रम कराने वाले नियोजकों के विरुद्ध नोटिस निर्गत किया और उन्हें सख्त हिदायत दी कि नाबालिगों से काम कराना कानूनन अपराध है।​यह अभियान नशे के विरूद्ध, बंधुआ मजदूरी/बाल भिक्षावृत्ति और बाल विवाह रोकथाम के क्रम में भी चलाया गया। इस दौरान टीम ने कोटपा एक्ट 2003 के तहत स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और सरकारी भवनों की 100 गज की परिधि के भीतर तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को भी कड़ी चेतावनी दी। पुलिस ने आम जनमानस को इन सभी अभियानों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया, जो सामाजिक बुराइयों को खत्म करने की दिशा में पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें