पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती के निधन पर अधिवक्ताओं ने रखा दो मिनट का मौन, दी श्रद्धांजलि
Newsexpress72
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़।करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर आंदोलन के प्रमुख अगुआ रहे तथा प्रतापगढ़ से भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती के निधन पर तहसील के अधिवक्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। तहसील परिसर में बार अध्यक्ष अनिल सिंह की अगुवाई में एकत्र हुए अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत संत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। अधिवक्ता समुदाय ने ईश्वर से कामना की कि ऐसे महान संत और समाजसेवी को अपने चरणों में स्थान दें। कार्यक्रम के दौरान सभी अधिवक्ताओं ने डॉ. वेदांती के योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में महामंत्री प्रमोद कुमार सिंह, रणविजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता वंश बहादुर सिंह, विंदेश्वरी प्रसाद पाठक उर्फ बिंदू, रणविजय सिंह, अशोक श्रीवास्तव, अंबरीश तिवारी, नंदन चतुर्वेदी, शुभम शांडिल्य, आशीष तिवारी, चंदन सिंह, मनीष तिवारी समेत सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।








