वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

ग्राम प्रधान और पूर्व प्रत्याशी समर्थकों में खूनी संघर्ष

ग्राम प्रधान और पूर्व प्रत्याशी समर्थकों में खूनी संघर्ष

👉जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर

Newsexpress72

लखनऊ समचार

प्रतापगढ़। जनपद के फतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरापुर बाजार में वर्चस्व की जंग ने हिंसक रूप ले लिया। वर्तमान ग्राम प्रधान ईश्वर चंद्र जायसवाल और पूर्व प्रधान प्रत्याशी डॉ. रवि जायसवाल के गुटों के बीच सीसी कैमरा लगवाने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। इस दौरान बाजार में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई और बाजार का माहौल पूरी तरह अशांत हो गया।

​घटना की शुरुआत तब हुई जब ग्राम प्रधान ईश्वर चंद्र जायसवाल बिजली के खंभे पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसी कैमरा लगवा रहे थे। इसी बीच डॉ. रवि जायसवाल के पक्ष ने कैमरे के स्थान को लेकर विरोध दर्ज कराया। बहस बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई। इस संघर्ष में डॉ. रवि जायसवाल और रामआसरे जायसवाल को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर किया गया है। ​विवाद की सूचना मिलते ही सबसे पहले चौकी प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन उपद्रवियों के आक्रोश के आगे शुरुआती कोशिशें नाकाम रहीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष फतनपुर मनीष त्रिपाठी भारी पुलिस बल और एसआई संतोष वर्मा के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस की सख्ती के बाद स्थिति को काबू में किया गया।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य उपद्रवी पुलिस की भनक लगते ही फरार होने में सफल रहे। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस विवाद की असली जड़ पुरानी चुनावी रंजिश है, जो आज कैमरे के बहाने खुलकर सामने आ गई। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें