स्टेरिंग फेल होने से स्कूली बस पलटी, दो बच्चे घायल
Newsexpres72
लखनऊ समाचार
अमित दूबे
प्रतापगढ़। जनपद के कंधई थाना क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस की अचानक स्टेरिंग फेल हो गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस में करीब 30 स्कूली बच्चे सवार थे।हादसे में दो स्कूली बच्चे घायल हो गए, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। शेष बच्चे सुरक्षित हैं।घटना की सूचना मिलते ही कंधई थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और बस को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण बस की स्टेरिंग फेल होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।स्थानीय लोगों ने स्कूल बसों की नियमित जांच न होने पर नाराजगी जताई और प्रशासन से बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग








