वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

पुलिस ने छिनैती के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने छिनैती के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Newsexpress72

अमित दूबे

प्रतापगढ़। जनपद के कंधई थाना क्षेत्र में महिला से छिनैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कंधई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंश प्रताप सिंह और शनि सिंह के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक मोटरसाइकिल और 810 रुपये नकद बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने एक महिला से उसका पर्स छीन लिया था, जिसमें मोबाइल फोन और नकदी रखी हुई थी।घटना के बाद पीड़ित महिला की तहरीर पर कंधई पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें