चलती कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा वाहन स्वामी
Newsexpress72
अमित दूबे
प्रतापगढ़।जनपद के दिलीपपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छींटपुर गांव के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी और कुछ ही देर में पूरी तरह जलकर राख हो गई।घटना के दौरान वाहन स्वामी ने सूझबूझ दिखाते हुए कार से कूदकर अपनी जान बचाई और आसपास मौजूद लोगों की मदद से पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका। भीषण ठंड के बीच हुई इस घटना से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, हालांकि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कराया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।








