वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

सुजानगंज थाने में तैनात आरक्षित की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

सुजानगंज थाने में तैनात आरक्षित की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

Newsexpress72

जौनपुर।उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के सुजानगंज थाना अन्तर्गत 112 पीआरवी पर तैनात आरक्षी शिवनारायण पुत्र राम लोटन निवासी निहलखेड़ा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली (पीएनओ–192380645), जो दिनांक 03जनवरी से 03 दिवस के अवकाश पर थे, की थाना बछरावां, जनपद रायबरेली क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटना में दुःखद मृत्यु हो गई।जौनपुर पुलिस द्वारा दिवंगत आरक्षी के परिजनों से वार्ता कर संवेदना व्यक्त की गई तथा पुलिस विभाग की ओर से सहयोग राशि आरक्षी के पिता को प्रदान की गई। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया गया है।शहीद आरक्षी शिवनारायण को उनके पैतृक गांव निहलखेड़ा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उनके अदम्य साहस एवं कर्तव्यनिष्ठा को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में थानाध्यक्ष सुजानगंज मय पुलिस एवं थाना स्थानीय पुलिस सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण एवं शहीद के परिजन उपस्थित रहे।जौनपुर पुलिस अपने दिवंगत/शहीद जवानों की सेवा, साहस एवं बलिदान को नमन करती है तथा उनके परिवारजनों के साथ सदैव खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध है

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें