वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

गर्भवती महिला की मौत,पेट में पल रहा बच्चा भी नहीं बचा

गर्भवती महिला की मौत,पेट में पल रहा बच्चा भी नहीं बचा

👉आक्रोशित परिजनों ने किया चक्का जाम

अमित दूबे

Newsexpress72

प्रतापगढ़।जनपद के लीलापुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज क्षेत्र में बीती रात हुए आपसी लड़ाई-झगड़े की घटना ने एक परिवार को उजाड़ दिया। गंभीर रूप से घायल गर्भवती महिला की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में महिला के पेट में पल रहा बच्चा भी नहीं बच सका, जिससे पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।घटना से क्षुब्ध परिजनों और स्थानीय लोगों ने महिला का शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते अब तक आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे लोगों में रोष और असंतोष बढ़ता जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अमला लोगों को समझाने-बुझाने में जुटा रहा, लेकिन क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।फिलहाल पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है और मामले की जांच की बात कह रही है। पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है, वहीं स्थानीय लोग दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें