किन्नर महामंडलेश्वर अंजलि सखी ने लगाए गंभीर आरोप, बताया जान का खतरा
Newsexpress72
प्रतापगढ़ जनपद में शाहरुख उर्फ मिस्बा,कुर्बान उर्फ कशिश किन्नर मंडली से जुड़े वायरल वीडियो सामने आने के बाद मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इन वीडियो ने किन्नर समाज के भीतर ही विवाद को जन्म दे दिया है। इसी क्रम में वैष्णव किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर साध्वी अंजलि सखी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे प्रकरण को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।पत्रकार वार्ता के दौरान महामंडलेश्वर साध्वी अंजलि सखी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उन्हें इस पूरे मामले के बाद अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि शाहरुख उर्फ मिस्बा किन्नर और कुर्बान उर्फ कशिश धार्मिक प्रतीकों का दुरुपयोग कर रहे हैं और तिलक लगाकर आम लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। अंजलि सखी के अनुसार यह केवल धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ नहीं है, बल्कि समाज को भ्रमित करने की साजिश भी है।महामंडलेश्वर अंजलि सखी ने यह भी आरोप लगाया कि संबंधित किन्नर मंडली द्वारा लड़कों को किन्नर बनाकर अपनी मंडली बढ़ाने का कथित कार्य किया जा रहा है, जो न केवल समाज के लिए घातक है बल्कि किन्नर समुदाय की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य पूरे किन्नर समाज की छवि को धूमिल करते हैं और इसका सख्त विरोध किया जाना चाहिए।इस पूरे मामले में एक नया मोड़ तब आया जब मिस्बा किन्नर की ही मंडली के सदस्य शकील उर्फ शमा का नाम सामने आया। अंजलि सखी के मुताबिक शकील उर्फ शमा ने ही इस कथित नेटवर्क का खुलासा किया है और कई ऐसे तथ्यों व राज़ों को उजागर किया है, जिनके सामने आने के बाद स्थिति और भी संवेदनशील हो गई है। अंजलि सखी का दावा है कि इन्हीं खुलासों के चलते उन्हें जान से मारने की धमकियों का डर सता रहा है।पत्रकार वार्ता के दौरान में उन्होंने प्रशासन और पुलिस से मांग की कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह मामला और बड़ा रूप ले सकता है।फिलहाल यह विवाद न केवल प्रतापगढ़ बल्कि आसपास के जनपदों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।








