भयाहू ने अपने जेठ प्रधानपती व उसके पुत्र पर मारपीट,गाली-गलौज करने की दी तहरीर, मुकदमा पंजीकृत
Newsexpress72
अमित कुमार दुबे
प्रतापगढ़।जनपद के थाना फतनपुर क्षेत्र से मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। 12 जनवरी 2026 को हुई इस घटना में भीट गांव के प्रधान पति रामयश एवं उनके पुत्र अमित के खिलाफ अपने ही भाई की पत्नी और भतीजी के साथ घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप है।पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।पीड़िता के अनुसार, आरोप है कि प्रधान पति रामयश और उनका पुत्र अमित पुरानी रंजिश को लेकर जबरन घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए महिला तथा उसकी बेटी के साथ मारपीट की। घटना में दोनों को चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।थाना फतनपुर पुलिस ने मामले मे धारा 115(2) 315 एवं 351(3) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण की विवेचना की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।पीड़ित का कहना है कि आरोपी गांव में प्रभावशाली हैं, जिससे पीड़ित परिवार भयभीत है और प्रशासन से निष्पक्ष व कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।







