वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

लुटेरो ने घर में घुसकर शिक्षक की पत्नी से लूटपाट के बाद की कर दी हत्या

लुटेरो ने घर में घुसकर शिक्षक की पत्नी से लूटपाट के बाद की कर दी हत्या 

Newsexpress72

प्रतापगढ़।पट्टी नगर के लोकसेवा प्रेस के प्रोपराइटर कृष्ण कुमार शुक्ला की पुत्री के घर लूट पाट के बाद लुटेरों ने हत्या कर दी घटना से परिवार में ग़म का माहौल मे डूब गया।पट्टी कस्बे के रायपुर रोड निवासी लोकसभा प्रेस के प्रोपराइटर कृष्ण कुमार शुक्ला के इकलौती पुत्री स्वप्निल अपने पति व बच्चों के साथ रायबरेली में रहती थी उसके पति अध्यापक है।शुक्रवार को स्कूल खुलने के बाद उसके अध्यापक पति स्कूल चले गए। साथ ही उसके बच्चे भी स्कूल चले गए। घर में अकेले स्वप्निल थी। इस दौरान मौका पाकर शुक्रवार दिन में 11:00 बजे लुटेरे घर में घुसे और लूटपाट करने के साथ उसकी हत्या कर दी।हत्या की सूचना जब पट्टी मे मायके वालों को मिली तो कृष्ण कुमार शुक्ला परिवार सहित रायबरेली रवाना हो गए हैं। कृष्ण कुमार शुक्ला ने बताया कि लड़की घर में अकेली थी। इस दौरान लूटपाट के लिए घुसे डकैतों ने उसकी हत्या कर दी।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें