वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

तालाब में डूबने से ढाई वर्षीय मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

तालाब में डूबने से ढाई वर्षीय मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Newsexpress72

अमित कुमार दूबे

प्रतापगढ़।जनपद के फतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडुआडीह गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में ढाई वर्षीय मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।मेडुआडीह निवासी कृष्ण कुमार यादव की बेटी चंदा देवी इन दिनों अपनी ससुराल बहरिया (प्रयागराज) से मायके आई हुई थीं। उनका ढाई वर्षीय बेटा शिवा घर के सामने अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते अचानक गेंद पास ही स्थित तालाब में चली गई। गेंद के पीछे जाते समय शिवा तालाब के किनारे फिसल गया और पानी में गिर पड़ा।साथी बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद गांववाले मौके पर पहुंचे और शिवा को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक मासूम की डूबने से मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही ससुराल पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर सुवंसा चौकी पुलिस भी पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की।रोते-बिलखते परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए बाराही धाम ले गए। मासूम की असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव का माहौल गमगीन है।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें