👉तहसीलदार ने पेश की मानवता की मिसाल
👉भूखी फरियादी को पहले कराया भोजन, फिर दिया समस्या समाधान का आदेश
Newsexpress72
अमित दूबे
प्रतापगढ़। तहसील रानीगंज में बुधवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार अजय संतोषी ने संवेदनशीलता और मानवता का परिचय देते हुए एक वृद्ध फरियादी की समस्या सुनने के साथ-साथ उसकी तत्काल सहायता कर मिसाल पेश की।जनता दर्शन में ग्राम बेहदौल कला की निवासी सिरताजी पत्नी गहरू ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह भीख मांगकर किसी तरह जीवन यापन कर रही हैं और प्लास्टिक के अस्थायी छप्पर में रह रही हैं। आरोप है कि उनके ही परिवार के सदस्य उन्हें मारपीट कर घर से भगा देते हैं, जिससे वह दर-दर भटकने को मजबूर हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार अजय संतोषी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित राजस्व निरीक्षक अफरोज आलम को कार्यालय में तलब किया और निर्देश दिया कि प्रकरण का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।इसी दौरान तहसीलदार ने वृद्ध महिला से भोजन के बारे में पूछा तो पता चला कि वह बिना भोजन किए ही फरियाद लेकर पहुंची हैं। यह सुनते ही तहसीलदार ने अपने पास से धन उपलब्ध कराकर तुरंत भोजन/नाश्ते की व्यवस्था कराई।तहसील परिसर में मौजूद लोगों ने इस संवेदनशील पहल की सराहना की और इसे प्रशासन की मानवीय कार्यशैली का उदाहरण बताया।








