पट्टी में बड़ा सड़क हादसा, इकलौते बेटे की हुई मौत
Newsexpress 72
प्रतापगढ़।पट्टी नगर के वार्ड नंबर–3 बीवीपुर निवासी अखिलेश सिंह के इकलौते पुत्र आदित्य प्रताप सिंह उर्फ गोलू की डंपर की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।नारंगपुर से आदित्य प्रताप सिंह अपने चचेरा भाई अंश बहादुर सिंह के साथ टू-व्हीलर से घर लौट रहे थे।पट्टी चांदा मार्ग के उपाध्यायपुर के पास डंपर की टक्कर से दोनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अंश बहादुर सिंह पुत्र प्रवीण सिंह भी घायल हो गए।दोनों को तत्काल सेठ पन्ना खंडेलवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पट्टी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया। अंश बहादुर सिंह का इलाज पट्टी सीएचसी में चल रहा है।घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।








