वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत

 

अज्ञात वाहन की टक्कर में परदेसी दलित लेबर की दर्दनाक मौत

सीमेंटेड ईंट फैक्ट्री का था लेबर हाई-वे रोड क्रॉस करते समय हुआ हादसा

मृतक का साथी पीएम के बाद शव लेकर बहराइच रवाना

कुंडा-प्रतापगढ़ (एसएनबी)। रोजी-रोटी कमाने घर से गए ईंट फैक्ट्री के परदेसी दलित लेबर की पैदल सड़क क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद साथी युवक शव को लेकर एंबुलेंस से मृतक के घर जनपद बहराइच के लिए रवाना हो गया। जहां शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा

बहराइच जनपद के मोतीपुर थाना अंतर्गत गोकुलपुर गांव निवासी दलित युवक श्रवण कुमार गौतम 35 वर्ष पुत्र बदलू गौतम अपने गांव के पड़ोसी राजेंद्र यादव के साथ रोजी-रोटी कमाने के लिए दो ढाई माह पूर्व कुंडा क्षेत्र में आया था। मानिकपुर थाना क्षेत्र के देशराज का इंदारा के पास राजेश प्रभाकर सिंह की सीमेंटेड ईंट बनाने वाली फैक्ट्री में दोनों लेबर के रूप में कार्य करने लगे। बुधवार को मानिकपुर मिलिट्री ग्राउंड में बालि वध मेला लगने के कारण प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग को एक साइड बंद करके वन-वे कर दिया गया था। जिसके कारण सड़क काफी बिजी हो गई थी। बुधवार की रात लगभग 9:00 बजे श्रवण कुमार गौतम फैक्ट्री के सामने सड़क को पैदल क्रॉस करने लगा। इसी दौरान किसी तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर वाहन समेत चालक फरार हो गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल व लहूलुहान हो गया। सूचना पर पहुंची मानिकपुर पुलिस मरणासन्न युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा ले गए। जहां देखते ही डॉक्टर ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर मृतक के साथी राजेंद्र यादव के साथ पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। गुरुवार को शव के पोस्टमार्टम के बाद राजेंद्र यादव शव को लेकर मृतक के पैतृक स्थान जनपद बहराइच रवाना हो गया और। शव के घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार को शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतक की पत्नी व बेटा राहुल समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। क्योंकि आर्थिक तंगी झेल रहा युवक की मौत से परिजनों का हाल बेहाल है। अब कौन करेगा पत्नी और बच्चों की देखभाल शिक्षा व शादी ब्याह। यही सोच-सोचकर पत्नी व माता-पिता के बेहोश हो जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।

फोटो-मृतक श्रवण कुमार गौतम की फाइल फोटो

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें